बिना तलाक दिए हुए आप दूसरी शादी केसे कर सकते है HOW CAN YOU REMARRY WITHOUT GETTING DIVORCED

बिना तलाक दिए हुए आप दूसरी शादी केसे कर सकते है

1..यदि आप नाबालिक है
2.उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है
3.अगर कोई स्पेण्डा रिलेशनशिप में है
4. अगर लाइफ पार्टनर 7 सालों से लापता है
5.धर्म परिवर्तन कर लिया है तो

HOW CAN YOU REMARRY WITHOUT GETTING DIVORCE 

दोस्तो अगर आप हिंदू हैं तो आप पे हिंदू विवाह अधिनियम लागू होता है और हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार आप दो शादिया नहीं कर सकते ओर दूसरी शादी तभी कर सकते हैं जब आपका पहले शादी से कानूनन तलाक हो गया हो लेकिन उसके बावजूद भी कुछ स्थिति ऐसी है जहां पर आप बिना तलाक के दूसरी शादी कर सकती हैं HOW CAN YOU REMARRY WITHOUT GETTING DIVORCED अब देखिए अगर आप हिंदू हैं तो हिंदू विवाह अधिनियम आप पर लागू होता है और हिंदू विवाह अधिनियम यह कहता है कि जब आपने शादी कर ली है आप शादीशुदा हो चुके हैं तो आप दूसरी शादी किसी भी हालत में नहीं कर पाओगे अगर आपने कानूनन कोर्ट से तलाक नहीं लिया है काफी लोग यह सोच लिया करते हैं कि स्टांप पेपर पर अगर वह तलाक ले ले तो तलाक हो जाता है और दूसरी शादी की और कदम बढ़ने लगते हैं लेकिन यह संभव नहीं है स्टांप पेपर पर लिया हुआ तलक जो है वह अमान्य होता है ओर आज हम बात करते हैं कि बिना तलाक के शादी किन-किन स्थितियों में की जा सकती है नंबर वन डेथ आफ पार्टनर अगर आप शादीशुदा है और आप अगर पत्नी है तो आपके पति या अगर आप पति हैं या तो आपकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तो यहां आप पर आपको तलाक लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी जो स्टेटस है वह विधवा का हो गया है विधवा यानि विडो होने की हालत में तलाक लेने की जरूरत नहीं है आप दूसरा शादी कर सकते हैं ,

दूसरा है नल एंड वोइड यानी की शादी को रद्द करना अब यह HOW CAN YOU REMARRY WITHOUT GETTING DIVORCED

शादी को रद्द कैसे किया जा सकता है

1.यदि आप नाबालिक है यानि लड़की की 18 वर्ष से कम उम्र की है और लड़का 21 वर्ष से कम का है यह जो शादी है वह नल एंड वोइड घोषित किया जा सकता है,

2. अगर दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष को यह पता चल जाता है कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है तो भी इस शादी को नल एंड वोइड घोषित किया जा सकता है ,

3.इसी तरह से अगर कोई स्पेण्डा रिलेशनशिप में है, तो भी इस शादी को नल एंड वोइड घोषित किया जा सकता है और इन शादियों को रद्द करने के बाद आपको किसी भी तरह के तलाक लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी शादी की शादी ही रद्द हो चुकी है तो आप अब दूसरा विवाह करने के लिए दोनों पक्ष स्वतंत्र है

4. अगर लाइफ पार्टनर 7 सालों से लापता है अगर आप पत्नी है आपका पति 7 सालों से ज्यादा से लापता है या पति है ओर आपकी पत्नी 7 सालों से ज्यादा लापता हो चुकी है और उसके बाद आपने जो सारी कोशिश करनी थी वो कोशिश आपने कर ली है उन सभी में आप असफल हो जाते हैं तो आपको यह 7 सालों से ज्यादा की स्थिती को बताकर डेथ डिक्लेरेशन कोर्ट से लेनी होगी और यह डेथ डिक्लेरेशन करने के बाद आप स्वतंत्र है दूसरी शादी करने के लिए आपको तलाक लेने की जरूरत नहीं है

5. धर्म परिवर्तन यानी कि रिलिजन अगर आप चेंज कर लेते हैं तो दूसरी शादी कर सकते हैं कैसे अगर तो आप हिंदू हैं अपने हिंदू धर्म से में दूसरी शादी की है वह अमान्य है ओर दूसरी शादी नहीं की जा सकती है लेकिन अगर अपने धर्म परिवर्तन करके आप मुस्लिम बन जाते हैं तो यहां पर मुस्लिम पर्सनल लॉ के हिसाब से मुस्लिम युवक को यह अधिकार मिला हुआ है कि वह चार शादियां कर सकता है तो यहां पर आपके बिना डिवोर्स के भी आप शादी कर सकते हैं लेकिन यहां पर एक और दूसरी बात है जो समझने की है कि अगर अपने धर्म परिवर्तन किया है और आप पुरुष न होकर एक महिला है तो आप बिना अपने पति को तलाक दिए हुए आप दूसरी शादी नहीं कर सकती है दूसरी शादी बिना तलाक के करने की स्वतंत्रता मुस्लिम पर्सनल लॉ में वह सिर्फ पुरुष को दी गई है मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी को मेरे इस आर्टिकल के माध्यम से एक बात भली भाती पता चल गई होगी की जरूरी नहीं है कि आपको कोर्ट से तलाक लेने की आवश्यकता है आप कुछ परिस्थितियों में दूसरा विवाद कर सकते हैं मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी को मेरा आज का यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा होगा अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नोटिफ़िकेशन के बटन को दबा देवे ताकि हमारे आने वाले आर्टिकल का नोटिफ़िकेशन मिले ओर आप तक एसी लीगल जानकारी मिल सके !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *