Jail sentence to woman for false case
अब मिलेगी सजा और जुर्माना झूठा आरोप लगाने वाली पर Jail sentence to woman for false case आप सभी ने अक्सर महसूस किया होगा कि जब कानून का दुरुपयोग लोग करते हैं तो वह किसी भी कानून को जरिया बनाने में टाइम नहीं लगते यही हुआ था 498 ए के साथ जब वह उन सभी लड़कियों की फेवर में आया था यूं कहूं कि जब यह आया तो सभी पीड़ित महिलाओं को जो परेशान हो रही थी लेकिन उनको न्याय नहीं मिल पा रहा था लेकिन धीरे-धीरे हमने देखा कि कैसे उसका दुरुपयोग होने लगा उसके बाद हमने देखा घरेलू हिंसा अधिनियम का दुरुपयोग और अब यही हालत पोक्सो केस में आ रही है बहुत सारी लड़कियां बहुत सारी स्त्रियां इस कानून का धड़ल्ले से प्रयोग करती है वह अपनी एक मां की बात को मनवाने के लिए या अपनी जिद को मनवाने के लिए वह किसी भी हद तक जाती है जो पोक्सो जैसे कैस लगा देती है वह यह भी नहीं सोचती कि वह सिर्फ उस छोटी बच्ची की जिंदगी को ही नहीं बर्बाद कर रही बल्कि अपनी जिद मनवाने के लिए बल्कि वह जो सामने व्यक्ति है जिस पर वह फॉक्सो के सेक्शंस लगवा रही है उसको मानसिक रूप से परेशान कर रही है यह बात नहीं सोचती और इसके बाद वह पहुंच जाती है कोर्ट में समझौता करने के लिए ठीक ऐसा ही एक कैस पहुंचता है बरेली सेशन कोर्ट के सामने और बहुत ही प्यार एक फैसला सुनाया गया है आप सभी लड़कों के फेवर में जिनको झूठे पोक्सो अपराध के केस में फंसा दिया जाता है मैं एडवोकेट गौरव चंदवानी आप सभी का पुण: स्वागत करता हूं आप सभी का पसंदीदा ब्लॉग lawsikhe पर अगर आपने नोटिफिकेशन के बटन को नहीं दबाया है तो कृपया दबा लें ताकि ऐसे ही लीगल इनफॉरमेशन आप तक पहुंच सके ! ओर आगे देखे इस केस को तो देखा गया की बलात्कार का झूठा आरोप लगाने पर अदालत ने महिला को 1653 दिन की जेल की सजा सुनाई और साथ में उसके ऊपर जुर्माना भी किया लाखों रुपयो का, अकसर क्या होता है की लड़कियां औरतें या कोई भी जरूरी नहीं है यहां पर लड़कियां और औरतों की बात हो रही है कोई पुरुष भी यानी कोई भी व्यक्ति जो कि इस कानून का दुरुपयोग करता है और उसको मोड तोड़कर करके अपनी मां की छुपी हुई अनैतिक मांगों को पूरी करवाने के लिए जब कानून का दुरुपयोग होता है तो यह प्यारी प्यारी जजमेंट आती रहती है आईए देखते हैं और समझते हैं कि इस केस में आखिरकार हुआ क्या है 2019 में एक FIR लॉन्च की जाती है पुलिस में और अदालत में बयान दिया जाता है और इन अभियोजनों के हिसाब से अजय कुमार आलिया राघव ने एक 15 साल की लड़की का अफेयर किया और उसके बलात्कार की आप भी उसको गिरफ्तार कर दिया यहां पर यह जो लड़की की मां है वह भी बहुत बड़ा रोल अपनाती है वह इन सभी बातों पर मोहर लगती है कि हां ऐसा हुआ उसकी बेटी के साथ इस तरह से उसकी बेटी को अगवा किया गया उसके साथ अपराध किया गया बलात्कार जैसा जगनय अपराध हुआ है साथ ही बहुत लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी जाती है सारी प्रोसेसिंग फेस किया जाता है यह जो मुलजिम है अजय कुमार आलिया राघव यह कई बार जेल भी गया लेकिन यह जो लड़ाई थी खत्म नहीं होती है एक स्टेज आ जाती है जब गवाही में यह केस पहुंचता है और जहां पर इस बच्ची को बुलाया जाता है कि आप आए और अपनी गवाई दे आप सभी को यह बात अच्छी से मालूम है कि दुरुपयोग जो हो रहा है इन कानून का वह सिर्फ और सिर्फ इसलिए हो रहा है कि बिना किसी भी सबूत को देखे बिना पराईमा फेसिया यह देखा कि केस बनता है कि नहीं बनता अपराध की घम्भिर्ता देख FIR लॉन्च कर ली जाती है मुलजिम को जेल में भेज दिया जाता है मुलजिम डेट पर डेट कोर्ट से पहुंच रहा है बहुत ज्यादा परेशान बदनामी का सबको सामना करना पड़ता है समझ में उसकी छवि धूमल होती है माथे पर एक कलंक लगा लगता है वह वहीं दूसरी तरफ लड़की ने एक झूठी घटना बता दी और वह आराम से घर में बैठी है कानून कहता है की कंप्लेंट को कोर्ट में आने की जरूरत नहीं है हर तारीख पर कंप्लेंट सिर्फ गवाही के लिए आएगी लेकिन अभियुक्त को हर तारीख पर कोर्ट में उपस्थित होना ही होगा और अगर वह किसी तारीख पर नहीं पहुंचता है तो उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाल दिए जाते हैं उसको जेल में भेज दिया जाता है और बहुत बार हमने देखा है कि ऐसे ऐसे बच्चे कोर्ट में कैस दायर करते है लेकिन लास्ट में आकर के लड़के लड़की गवाही से पलट जाते है यही हुआ है इस केस में भी यह जो कंप्लेंट है जिसने यह कहा कि उसको अगवा किया गया उसका अपहरण हुआ और इस लड़के ने किया है जब गवाई का टाइम आता है तो वह लड़की पहुंचती है कोर्ट में और कोर्ट में आकर भी अपनी गवाही से मुकर जाती है ओर साफ-साफ वह कह देती है कि पहले जो पुलिस में बयान दी गई या जो अदालत में बयान दिए गए थे उसे बच्ची के द्वारा क्योंकि वह 15 साल की थी उसके जितने भी बयान थी वह सारे जरूरी शुरुआती बयान मां के दरबार में थी भाई मां को किसी बात का बदला लेना था लगता है ऐसा अजय कुमार अलीया राघव से और उसने अपनी छोटी सी नादान बच्ची का हथियार बना दिया उसने यह नहीं सोचा कि मैं सिर्फ अजय कुमार आलिया राघव से बदला नहीं ले रहा है जो भी उसकी जीत थी जो भी वजह थी वह मैं भी आगे बताऊंगा कि क्या वजह थी लेकिन उसने यह क्यों नहीं सोचा कि वह अपनी बेटी की दूसरी ज़िंदगी बर्बाद कर रही है वह आगे कैस किस तरह से अपने जीवन को आगे नहीं सोचा खैर बहुत ही हैरानी होती है यह सुनकर कि यह जो अजय है अजय कुमार आलिया राघव है जिसको की मुलजिम बनाया गया था उसके संबंध इस बच्ची का बड़ी बहन से थे मतलब उनके रिलेशन चल रहे थे उनका शायद लव अफेयर चल रहा था और यह बात इस बच्ची की मां की अच्छी तरह से पता था और वह यह नहीं चाहती थी कि अजय के संबंध उसकी बड़ी बेटी के साथ रहे वह कोशिश कर रही थी कि किसी तरह अजय को फसाया जाए और इतनी बुरी तरह फसाया जाए कि वह फिर दोबारा उनकी बेटी की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत ही ना कर सके और इसके लिए वह बनती है अपनी छोटी बच्ची को हथियार वेपन और इस बच्ची ने बेचारी ने जिसकी कोई गलती नहीं थी उसने पोक्सो के अंतर्गत यह कह दिया कि उसके साथ जबरदस्ती हुई है उसको बंधक बनाया गया और उसके साथ बलात्कार हुआ लेकिन बाद में गवाही के समय पर आकर की साफ-साफ कह देती है शुरुआती जो भी ब्यान उसने पुलिस कोर्ट में दिए थे सारे मां के दबाव में दिये थे लेकिन इन सब बातों का देखना के बाद कोर्ट ने यह बात कही कि इन सारी घटनाक्रम को देखते हुए यह भी नजर आता है कि यह जो पलट करके जो वार किया जा रहा है यह वित्तीय प्रोत्साहन से प्रेरित यानी कि पैसे की इसमें इवॉल्वमेंट नजर आ रही है और यह जो केस में जो आरोप लगाए जा रहे हैं यह बच्ची की तरफ से इस मुलजिम पर यह आप बहुत गंभीर थे और अगर यह गंभीर इतने आरोप लगाए जाते हैं तो उसमें आजीवन सजा भी हो सकती थी आगे कोर्ट ने कहा कि इस जजमेंट में की इस मुलजिम को कारावास का सामना करना पड़ा है साथ ही साथ उसके माथे पर जो बलात्कार का कलंक लग गया है वह अलग है और यह सब कहते-कहते सेशन कोर्ट बरेली ने जो तो यह जो लड़की है जिसने यह बयान दिया है पुलिस के सामने कोर्ट के सामने इस मुलजिम को मजबूर कर दिया गया था कोर्ट के चक्कर लगाने समाज में बदनामी का बोझ उठाने अपनी जिंदगी को बर्बाद कर ले यह लड़का इस केस के चलते-चलते 1653 दिन जेल में रहा है तो सेशन कोर्ट बरेली ने उस महिला को अजय के बराबर ही जेल की सजा सुनाई जाती है यानी की 1653 दिन जो कि अजय रहा जेल के अंदर बिना कोई जुर्म किए हुए झूठी सच्ची कहानी जो इस लड़की ने घड़ी थी उसके खिलाफ और कुछ ना होते हुए भी उसको जेल के रहना पड़ा उसको जो मॉनेटरी लॉस हुआ वह अलग समाज में जो बदनामी हुई वह अलग कलंक लगा वह अलग और जो अब वह शर्मसार हुआ वह अलग यह सब कहते कहते इस लड़की को 1653 दिन की सजा सुना दी गई की तुम्हारे झूठे बयानों के चलते 1653 दिन अजय जेल में रहा तो तुम भी झूठा केस को चलाने के चक्कर में 1653 दिन जेल के अंदर रहोगी और यह इसलिए का सेशन कोर्ट बरेली ने क्योंकि यह जो कानून बनाया गया था पोकसो का उन्हें लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था जिन लड़कियों के ऊपर जुल्म होता रहा है लेकिन उसे सुरक्षा के कानून का दुरुपयोग करके बल्कि उल्टा वार करना शुरू कर दिया है हथियार बना लिया है पोक्सो एक्ट को यह सब कहते-कहते जज साहेब ने जेल की सजा सुना दी इस लड़की को और साथ ही इस लड़के की वशिष्ठ यूनियन स्टेटस जो खराब हुआ है अलग मॉनेटरी लॉस हुआ है वह अलग इन सभी को देखते हुए 50 हजार का जुर्माना इस लड़की के ऊपर लगा दिया गया !मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी को मेरे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से एक बात भली बंटी पता चल गई होगी बहुत आसान होता है कोई भी कैस करना बहुत आसान होता है कोई भी कंप्लेंट लिखवाना बहुत आसान होता है कोई नहीं देख रहा कि आप सच कह रहे हैं झूठ कह रहे हैं यह सब चीज तो गवाई का टाइम पर कोर्ट देखी जाएगी गवाई बहुत समय बाद आएगा कोई बात नहीं यह उसे समय तक जो आनेदूसरे बहुत सारी चीज हो जाएगी और जो इस लड़की लड़के से बदला लेना है जिसको हम झूठा फंसा रहे हैं वह तो कब तक परेशान हो चुका होगा जेल की सजा काट चुका होगा तो कोई नहीं दुरुपयोग करना शुरू कर दिया लड़कियों ने लेकिन यह जो सेशन कोर्ट बरेली ने इतना प्यारा सा फैसला सुनाया है यह एक जरूर नजीर साबित होगा उन सभी लड़कियों के लिए जो झूठे कैस करती है वह यह नहीं सोचती कि कैस को किस लड़के के ऊपर किस तरह से वह लग रही है उसकी क्या स्टेटस है एक कैस उसका जीवन खराब कर देगा उसका जीवन नर्क बन जाएगा उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी इस बात को वह नहीं सोचती उनका मकसद सिर्फ इतना ही होता है कि बस इसको मजा चखाना है इसमें ऐसा क्या किया या जैसा कि इसमें हुआ है कि वही बड़ी बेटी के साथ संबंधों में जो कि कहीं आगे ना बढ़ जाए इसकी समझ रोक दी तो काट दो यही पर कोई बात नहीं छोटी बच्ची को हथियार बनाना है तो क्या फर्क पड़ता है उसको सजा मिल जाएगी खैर इस तरह की गलती प्लीज आप भी मत कीजिएगा अगर आपके साथ कुछ नहीं हुआ है तो झूठा केस बिल्कुल दर्ज ना करवाए लेकिन हां अगर आपके साथ किसी ने जादती की है तो उसे आपको नहीं छोड़ना हैसारा पुलिस महकमा आपके साथ है , कोर्ट , सारी संस्थाएं और हम जेसे वकील आप लड़कियों की सेवा में हमेशा तैयार है आप जैसी लड़कियां जो न्याय दिलवाने के लिए !